हरियाणा और चंडीगढ़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर अवकाश, पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 फरवरी – हरियाणा और चंडीगढ़ में 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सभी स्कूलों, बोर्ड, निगम, संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और स्पष्ट किया है कि किसी भी स्कूल द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित गुरु रविदास भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया करेंगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस टीडी जोगपाल, केएस भोरिया और पूर्व डीजीपी बीएस संधू शामिल होंगे।
एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
समारोह की तैयारियों को लेकर पंचकूला के एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने गुरु रविदास भवन का दौरा किया। उन्होंने आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिए और पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान एसीपी सुरेंद्र और एएसआर शिव शंकर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
महापुरुषों की जयंतियां मनाने की पहल
सभा के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार-प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की जन्म जयंती को धूमधाम से मना रही है। इस योजना का उद्देश्य उनके जीवन और उपदेशों को आम जनता तक पहुंचाना है।
प्रभात फेरी और नगर कीर्तन का आयोजन
गुरु रविदास जयंती को लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरु रविदास भवन, सेक्टर-15 की ओर से प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पावन अवसर से जुड़ सकें। इसके अलावा, एक भव्य नगर कीर्तन भी आयोजित किया गया है। सभा के उप-प्रधान तेजपाल जौहर, पूर्व प्रधान बीएस रंगा, मोहन लाल, राजकपूर अहलावत, सुरेश मोरका, महासचिव जयबीर रंगा सहित कई पदाधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
सरकार और धार्मिक संगठनों द्वारा किए जा रहे इन आयोजनों से संत रविदास जी के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →