केंद्र सरकार और उसके मंत्री चंडीगढ़ की जनता से झूठ बोलना बंद करें" – हरमेल केसरी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 फरवरी – कांग्रेसी नेता हरमेल केसरी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि चंडीगढ़ की जनता से लगातार झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटित 24×7 जल आपूर्ति परियोजना केवल एक जुमला साबित हुई है, और मनीमाजरा के लोग अब भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
हरमेल केसरी ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर. पाटील के चंडीगढ़ दौरे से पहले सवाल उठाते हुए कहा, "क्या यह प्रोजेक्ट केवल एक चुनावी वादा था? केंद्र सरकार और उनके मंत्री कब तक चंडीगढ़ की जनता को गुमराह करते रहेंगे?"
मनीमाजरा में 24×7 पानी का वादा झूठा निकला
हरमेल केसरी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने संसद में सांसद मनीष तिवारी के सवाल पर गलत जानकारी दी और दावा किया कि इस प्रोजेक्ट के लिए कोई लोन नहीं लिया गया। जबकि हकीकत यह है कि चंडीगढ़ नगर निगम ने 412 करोड़ रुपये का लोन फ्रांस की एक कंपनी से लिया है।
उन्होंने कहा, "अगर केंद्र सरकार को यह प्रोजेक्ट देना ही था, तो जल संसाधन मंत्रालय से फंड दिया जाना चाहिए था। लेकिन इसकी जगह विदेशी कंपनी से लोन लिया गया, जिसका ब्याज भी नगर निगम चुकाएगा, और इसकी भरपाई चंडीगढ़ के लोगों पर बढ़े हुए पानी के बिल के रूप में होगी।"
किरण खेर का वादा भी निकला झूठा
हरमेल केसरी ने 2017 में चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर के उस बयान को भी झूठा बताया, जिसमें उन्होंने कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकान का मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था।
"जल संसाधन मंत्री चंडीगढ़ की जनता से माफी मांगें"
हरमेल केसरी ने सी.आर. पाटील से मांग की कि वे चंडीगढ़ की जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगें और इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →