कारण बताओ नोटिस पर बोले अनिल विज – "ठंडे पानी से नहाकर, रोटी खाकर भेजूंगा जवाब"
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 11 फरवरी 2025 – हरियाणा के विद्युत एवं परिवहन मंत्री अनिल विज आज बेंगलुरु से चंडीगढ़ पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है, लेकिन वे मीडिया के जरिए जवाब नहीं देंगे।
"पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, फिर जवाब लिखूंगा"
विज ने अपने खास अंदाज में कहा,
"तीन दिन से मैं बाहर गया हुआ था, अब घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और फिर बैठकर जवाब लिखूंगा, जिसे आलाकमान को भेजूंगा।"
पार्टी को देंगे जवाब, मीडिया से नहीं करेंगे चर्चा
उन्होंने साफ किया कि वे नोटिस का जवाब मीडिया में नहीं देंगे, बल्कि पार्टी को आधिकारिक रूप से भेजेंगे। हालांकि, उन्होंने नोटिस को लेकर कोई सीधा बयान नहीं दिया और कहा कि वे पहले आराम करेंगे, फिर इस पर विचार करेंगे।
गौरतलब है कि अनिल विज और भाजपा प्रदेश नेतृत्व के बीच कुछ समय से मतभेद चल रहे हैं। विज के बयानों और फैसलों को लेकर पार्टी हाईकमान ने कई बार असहमति जताई है। अब देखना होगा कि वे इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं और भाजपा नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →