चंडीगढ़ में 180 रूपये के लिए हिमाचली युवक का कत्ल; आरोपियों ने चाकू से छाती पर किए कई वार, दो नाबालिग गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 19 अप्रैल 2025 :
चंडीगढ़ में हिमाचल प्रेदश के युवक की हत्या हुई है। सेक्टर 43 में शिमला के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो नाबालिग गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों ने लूट के मकसद से वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने बुधवार रात को शिमला के गांव कोग, पीओ महौग, तहसील ठियोग निवासी 35 साल के काकू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया। दोनों किशोर कजहेड़ी के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 16 से 17 साल है। पुलिस के अनुसार दोनों किशोर पैदल गुरुद्वारे में लंगर खाने के लिए गए थे। उस समय उन्हें लंगर नहीं मिला।
दोनों वहां से प्रसाद लेकर निकल गए। इस दौरान उन्होंने सेक्टर 43 में साइकिल पर काकू को देख लिया। उन्होंने उसे लूटने का प्लान बनाया। उन्होंने काकू के साथ मारपीट की। काकू ने बचाव करना चाहा तो हाथापाई में उसकी छाती में चाकू घोंप दिया। इसके बाद आरोपी काकू की जेब से 180 रुपये और मोबाइल लेकर जंगल की तरफ भाग गए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →