बुलेट बाइक से पटाखे बजाने पर पुलिस की सख्ती: बाइक इंपाउंड, 32,500 रुपये का चालान
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 अप्रैल 2025 – पंचकूला में यातायात नियमों की अनदेखी और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले बाइक सवारों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में शहर में बुलेट बाइक से पटाखे जैसी तेज आवाजें निकालकर हुड़दंग मचाने की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बाइक को इंपाउंड कर लिया और 32,500 रुपये का भारी भरकम चालान काटा।
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। सूरजपुर ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने कालका मैन मार्केट में यह कार्रवाई की। बाइक मालिक पर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर, बिना साइलेंसर के वाहन चलाने और अन्य यातायात उल्लंघनों के आधार पर चालान काटा गया। वहीं एक अन्य बाइक सवार का 10,500 रुपये का चालान भी काटा गया।
कमिश्नर आर्य ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वाले और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →