दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, हरियाणा में जींद के पैतृक गांव में खुशी की लहर
रमेश गोयत
चंडीगढ़/दिल्ली, 20 फ़रवरी – भाजपा के टिकट पर शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीतने वाली रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। जैसे ही उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया, उनके पैतृक गांव नंदगढ़ (जुलाना, जींद) से लेकर जुलाना मंडी व दिल्ली तक उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
परिवार में जश्न का माहौल
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद उनके परिवार और समर्थकों ने मिठाई बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। उनके पति मनीष गुप्ता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने रेखा पर भरोसा जताया।"
राजनीति में लंबा सफर, दो बार मिली हार
रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था। छात्र जीवन से ही वे राजनीति में सक्रिय रहीं। उन्होंने 1998 में मनीष गुप्ता से शादी की, जो ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय करते हैं।
रेखा ने इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। पहली बार 11 हजार वोटों से और दूसरी बार आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी से 4,500 वोटों से हार मिली थी। इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को 30,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।
जींद में है पुश्तैनी मकान, हर साल गांव आती हैं रेखा
रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ (जुलाना हल्का, जींद) में है। उनके दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। बाद में परिवार जुलाना में शिफ्ट हो गया। गांव के लोगों के अनुसार, रेखा का परिवार हर साल शिव मंदिर में पूजा करने आता है, और उनके चाचा राजेंद्र जिंदल हर महीने गांव का दौरा करते हैं।
बड़ी जीत के साथ ऐतिहासिक पल
शालीमार बाग सीट पर इस बार हुए विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता को 68,200 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 38,605 वोटों पर संतोष करना पड़ा। रेखा गुप्ता की इस शानदार जीत से भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह है।
रेखा गुप्ता की इस जीत से उनके पैतृक गांव नंदगढ़ और जुलाना में जश्न का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग इसे गांव की बेटी की बड़ी सफलता के रूप में देख रहे हैं और दिल्ली में उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →