पंजाब में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश: उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद
55000 नए एमएसएमई एनलिस्ट हुए इन्वेस्ट
पंजाब पोर्टल पूरे देश में पहले स्थान पर राज्य के गांवों में 6000 खेल मैदानों में से 3000 मैदान पूरे, बाकी अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे किए जाएंगे
गांवों के छप्पड़ों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी श्रम विभाग में फ़ॉर्म 27 का सरलीकरण, तीन महीने में 60 हजार श्रमिकों का पंजीकरण दर्ज साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 21 फरवरी, 2025: पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज यहां कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार ने प्रदेश को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। प्रदेश में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आज यहां एक निजी टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवंत सिंह मान सरकार के तहत अपने विभागों की प्रगति का विवरण देते हुए मंत्री सौंद ने बताया कि यह सरकार की निवेशकों के प्रति उदार नीति का परिणाम है कि टाटा स्टील का जमशेदपुर के बाद सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस का स्टील प्लांट पंजाब में लुधियाना के पास साइकिल वैली में स्थापित हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल व्यापार को सुगम बनाने की श्रेणी में पूरे देश में पहले स्थान पर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 55,000 नए एमएसएमई ने अपनी पंजीकरण करवा कर यहां व्यापार करने की रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को मजबूत करने के लिए स्टेट जीएसटी और बिजली दरों में सब्सिडी देकर निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मंत्री सौंद ने कहा कि मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष नीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि रद्द किए गए औद्योगिक प्लॉटों (पी एस आई ई सी ) को पुनः बहाल करने के लिए वन-टाइम सेटलमेंट (ओ टी एस ) स्कीम लाई जा रही है, ताकि प्लॉट धारकों को उद्योग स्थापित करने का मौका मिल सके।
उन्होंने ग्राम विकास और पंचायत विभाग में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा 6000 गांवों में खेल मैदान विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 50% यानी 3000 खेल मैदान पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांवों के छप्पड़ों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। मंत्री सौंद ने कहा कि गांवों में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल के तहत पुस्तकालय स्थापित कर युवाओं को उच्च स्तरीय पुस्तकें और इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भूमिगत जल के संरक्षण के लिए एक दीर्घकालिक योजना के तहत कृषि क्षेत्र में 100% नहरी पानी आधारित सिंचाई कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है।
इसके तहत नहरों की पक्कीकरण और जल निकासी संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है। मंत्री सौंद ने कहा कि श्रम विभाग में सबसे बड़ी समस्या फ़ॉर्म 27 की जटिल प्रक्रिया थी, जिसे अब सरल कर दिया गया है। पिछले तीन महीनों में 60,000 से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण पंजाब भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड की सुविधाओं के लिए किया गया है। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पंजाब की एंट्रेंस पर थीम-आधारित प्रवेश द्वार (गेटवे) बनाया जाएगा, जो राज्य में आने वाले लोगों को अलग अनुभव प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रवेश द्वार पंजाब की शान में वृद्धि करेगा और यह गुरु-पीरों, संत-योद्धाओं एवं बहादुरों की धरती में प्रवेश करने का अनूठा अहसास कराएंगे।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →