पानीपत में गोरक्षक के साथ अभद्रता मामला: 10 घंटे में सख्त कार्रवाई, 4 पुलिसकर्मी नपे
बाबूशाही ब्यूरो
पानीपत, 17 अप्रैल। जिले में गोरक्षक के साथ सरेआम बदसलूकी, मारपीट और चोटी खींचकर घसीटने के मामले में पुलिस प्रशासन ने त्वरित और सख्त एक्शन लिया है। घटना की शिकायत मिलने के महज 10 घंटे के भीतर पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने चार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, एक SPO बर्खास्त
घटना की गंभीरता को देखते हुए SP ने ईआरवी 560 के इंचार्ज EHC सुशील और सनौली नाका इंचार्ज EASI शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) सकंद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
HKRN के ड्राइवर पर भी गिरी गाज
घटना में शामिल हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत तैनात ड्राइवर कुलदीप पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। एसपी ने कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है और उसके खिलाफ विभाग को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
एसपी बोले - किसी भी तरह की मारपीट या अभद्रता बर्दाश्त नहीं
एसपी लोकेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि "गौरक्षा या अन्य किसी सामाजिक कार्य से जुड़े व्यक्ति के साथ ऐसी घटना अस्वीकार्य है। पुलिस का काम जनता की रक्षा करना है, न कि उत्पीड़न।"
घटना ने उठाए सवाल, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई सराहनीय
यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई को लोगों ने सराहा भी है।
अब यह देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है और पीड़ित गोरक्षक को न्याय कब तक मिल पाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →