हरियाणा में सहकारिता क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक नई पहल
मुख्यमंत्री ने "कॉम्प्रिहेन्सिव मल्टी-पर्पज एक्टिविटीज कोऑपरेटिव सोसाइटी (CM-PACS)" की शुरुआत की
रमेश गोयत
चंडीगढ/पंचकूला, 19 अप्रैल 2025 – हरियाणा सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल करते हुए "कॉम्प्रिहेन्सिव मल्टी-पर्पज एक्टिविटीज कोऑपरेटिव सोसाइटी (CM-PACS)" की औपचारिक शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने इस नई प्रकार की सहकारी समितियों के मॉडल उपविधियों का शुभारंभ गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर पंचकूला में किया था।
CM-PACS का उद्देश्य पारंपरिक कृषि सहकारी समितियों से आगे बढ़कर जमीनी स्तर पर विविध सेवाएं प्रदान करना है। इन समितियों के माध्यम से न केवल कृषि से संबंधित इनपुट और आउटपुट सेवाएं दी जाएंगी, बल्कि औद्योगिक गतिविधियाँ जैसे टेलरिंग, हैंडीक्राफ्ट, ऑटो/टैक्सी सेवाएं, सुरक्षा, केटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट आदि भी संचालित की जा सकेंगी। साथ ही ये समितियाँ जन औषधि केंद्र, हरहित स्टोर और कॉमन सर्विस सेंटर्स जैसी सरकारी योजनाओं से भी जुड़ सकेंगी।
राज्य सरकार द्वारा इन समितियों की अवधारणा और मॉडल उपविधियों को मंजूरी दे दी गई है, और अब पूरे राज्य में इनकी जानकारी फैलाने तथा गठन को प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ हरियाणा, राजेश जोगपाल (आईएएस) ने सभी जिला और उप जिला रजिस्ट्रारों, ऑडिट अधिकारियों तथा प्रशिक्षण केंद्रों को CM-PACS की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस पहल के ज़रिए सरकार का लक्ष्य एक पारदर्शी, आत्मनिर्भर और सहभागी सहकारिता तंत्र विकसित करना है जो "सबका साथ, सबका विकास" की भावना को धरातल पर उतारे।
हरको बैंक को सीएम-पैक्स योजना से जोड़ा जाएगा: अध्यक्ष हुकुम सिंह भाटी
हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक (हरको बैंक) के अध्यक्ष हुकुम सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कॉम्प्रिहेन्सिव मल्टी-पर्पज एक्टिविटीज कोऑपरेटिव सोसाइटी (CM-PACS) योजना को हरको बैंक से भी जोड़ा जाएगा। इससे इन नई सहकारी समितियों को वित्तीय सहायता और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर और सफल उद्यम के रूप में विकसित हो सकेंगी।
उन्होंने बताया कि हरको बैंक पहले से ही कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी संस्थाओं को सशक्त करने का काम कर रहा है। अब CM-PACS के गठन के साथ बैंक इन समितियों को ऋण, डिजिटल बैंकिंग, इंश्योरेंस, वित्तीय परामर्श जैसी सुविधाएं देने की दिशा में ठोस योजना तैयार कर रहा है।
भाटी ने कहा, “मुख्यमंत्री की इस पहल से हरियाणा में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। हम इसे गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाएंगे।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि CM-PACS के तहत शामिल समितियों को प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय सहयोग दिया जाएगा ताकि वे खेती, विपणन, खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर उद्योग, सेवा क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
हरको बैंक इस योजना को ग्रामीण आर्थिक सुधार की रीढ़ मानते हुए हर संभव सहयोग करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →