पंचकूला में साइक्लोथॉन 2.0: पुलिस कमिश्नर ने दिया नशा मुक्ति का संदेश, युवाओं को बताया प्रेरणा का स्रोत
रमेश गोयत
पंचकूला/19 अप्रैल:
पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने साइक्लोथॉन 2.0 के आयोजन को नशा मुक्ति और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कमिश्नर आर्य ने कहा, "साइक्लोथॉन केवल एक खेल आयोजन नहीं बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो अनुशासित, स्वस्थ और नशा मुक्त जीवनशैली की ओर लोगों को प्रेरित करता है।"
नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती:
कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 40 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गांजा, हेरोइन, अफीम और प्रतिबंधित दवाइयों सहित करोड़ों रुपये की नशीली सामग्री जब्त की गई। 24 जनवरी को इन मादक पदार्थों को विधिवत नष्ट भी किया गया।
जनजागरूकता के लिए ज़मीनी काम:
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एंटी ड्रग अवेयरनेस अभियान के तहत तीन टीमों का गठन कर अब तक 270 गांवों, मोहल्लों और कॉलोनियों में जाकर 11,000 से अधिक लोगों से सीधा संवाद किया गया है। इस दौरान 1427 नशा पीड़ितों की पहचान कर लगभग 1300 को चिकित्सकीय सहायता दी गई, जबकि 42 गंभीर मामलों में उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र भेजा गया।
कमिश्नर का जनता से आह्वान:
कमिश्नर आर्य ने कहा, "पुलिस जनसहयोग से ही पंचकूला को नशा मुक्त बना सकती है। हर नागरिक इस लड़ाई में सहभागी बने और इस मुहिम को जनांदोलन बनाए।"
उन्होंने अंत में यह संदेश दिया – “सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, नशे को ना कहें।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →