Air Service in Himachal: शिमला-धर्मशाला के बीच उड़ेंगे दो जहाज, एलाइंस एयर ने घोषित किया प्लान
30 मार्च से 25 अक्टूबर तक सुविधा, समर सीजन में शिमला से अमृतसर और अमृतसर से कुल्लू भी सेवा
बाबूशाही ब्यूरो, 12 फरवरी 2025
शिमला। आगामी समर सीजन में राज्य के तीनों हवाई अड्डों कांगड़ा, शिमला और कुल्लू में हवाई सेवाएं बढ़ने वाली हैं। उड़ान स्कीम के तहत हवाई सेवाएं चला रही एलाइंस एयर ने 30 मार्च से 25 अक्टूबर 2025 के सीजन के लिए हवाई सेवाओं और समय में बदलाव किया है।
इससे पहले फरवरी और मार्च महीने के लिए हवाई किराए में कटौती की गई थी। अब एलाइंस एयर दिल्ली, शिमला, धर्मशाला और दिल्ली, धर्मशाला, शिमला के बीच दोनों तरफ से सेवा शुरू करेगा। इसमें से दिल्ली, शिमला या दिल्ली, धर्मशाला उड़ान स्कीम के तहत हवाई सेवा होगी, जबकि धर्मशाला से शिमला के बीच राज्य सरकार वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत सस्ता किराया उपलब्ध करवाएगी। वर्तमान में सिर्फ एक तरफ से ही शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा है। नए प्लान के मुताबिक 30 मार्च से दिल्ली से शिमला, शिमला से धर्मशाला, धर्मशाला से शिमला और शिमला से दिल्ली उड़ान हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
इसी तरह दिल्ली से धर्मशाला, धर्मशाला से शिमला, शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली उड़ान हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह गैप इसलिए देना पड़ा है, क्योंकि शिमला एयरपोर्ट पर एक ही पार्किंग बे है। दूसरा जहाज एक साथ यहां पार्क नहीं होता। कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर यह दिक्कत नहीं है।
एलाइंस एयर ने फरवरी और मार्च महीने के लिए न्यूनतम किराए में कटौती कर दी थी और अब मात्र 1700 रुपए में भी टिकट मिल रहा था। समर सीजन के लिए भी अभी यही किराया रखा गया है। शिमला एयरपोर्ट पर एलाइंस एयर के स्टेशन हेड दिनेश सूद ने समर सीजन पैकेज की पुष्टि की है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →