डीसी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर और हिमाचल प्रदेश मंडी की एसपी साक्षी वर्मा की भी बनाई फर्जी प्रोफाइल
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 फरवरी 2025: थाना साइबर क्राइम पंचकूला में पुलिस उपायुक्त (डीसी) हिमाद्रि कौशिक के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर आईपीसी की धारा 319 और आईटी एक्ट की धारा 66C व 66D के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने जांच के दौरान आरोपी रवि सिंह (पुत्र नगेन्द्र प्रताप सिंह), निवासी गांव कौहंडोर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को पंचकूला से गिरफ्तार किया।
फर्जी प्रोफाइल से ठगी का खेल
जांच में सामने आया कि आरोपी बीमार बच्चों के नाम पर लोगों से ठगी करता था। वह फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पैसों की मांग करता था और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेता था।
पहले भी दर्ज हैं मामले
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले से ही पांच मामलों में शामिल है, जिनमें से दो मामले इसी तरह की फर्जी प्रोफाइल बनाने से जुड़े हुए हैं। इससे पहले, आरोपी ने चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर और हिमाचल प्रदेश मंडी की एसपी साक्षी वर्मा की भी फर्जी प्रोफाइल बनाई थी।
अदालत ने भेजा न्यायिक हिरासत में
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि इस साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →