HP Governor: नशे का नाश कर ही बचेगी संस्कृति; इंदौरा में बोले राज्यपाल, कहा -प्रचार को राजनीति दल आगे आएं
बाबूशाही ब्यूरो
इंदौरा (कांगड़ा)। सभी राजनीतिक दलों को अपनी पार्टी का प्रचार करने से पहले यह प्रचार करना चाहिए कि हिमाचल कैसे बचेगा। नशे को समाप्त करके ही हम प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को बचा सकते हैं।
ये शब्द राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कांगड़ा के इंदौरा में ‘नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम’ में कहे। इससे पहले इंदौरा में बैरियर चौक से सैकड़ों की संख्या में आए मिनर्वा कालेज ऑफ फार्मेसी, स्थानीय महाविद्यालय व विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ नारे पोस्टर के माध्यम से नशा न करने के दृढ़ संकल्प के साथ प्रदेश में सकारात्मक संदेश दिया है। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इस संवेदनशील मुद्दे में राज्यपाल द्वारा आरंभ किए गए नशामुक्ति हिमाचल अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वहीं प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध मिनर्वा ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर में जागरूकता रैली में शामिल छात्रों को बधाई दी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →