नशा तस्करों की अब खैर नहीं: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने को लेकर एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह का बड़ा ऐलान
सभी यूनिट्स को सख्त कार्रवाई के निर्देश, ‘नशा मुक्त हरियाणा’ मिशन में आई तेजी
रमेश गोयत
पंचकूला, 22 अप्रैल 2025
हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) हरियाणा के प्रमुख और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। पंचकूला सेक्टर-6 स्थित हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में हुई इस बैठक में पूरे राज्य से एनसीबी इकाइयों के इंचार्ज, नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि "अब नशा तस्करों और उनके नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई होगी।"
उन्होंने कहा कि एनडीपीसी कानून के तहत आदतन अपराधियों की पीआईटी के तहत नजरबंदी, उनकी संपत्तियों को अटैच करने और लंबित मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी इकाइयों को अलर्ट मोड में काम करना होगा।
“नशे के खिलाफ जन आंदोलन जरूरी” – ओ.पी. सिंह
महानिदेशक ने जोर देकर कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए केवल पुलिसिया कार्रवाई नहीं, बल्कि समाज को साथ लेकर एक जन आंदोलन खड़ा करना होगा। उन्होंने सभी जिला इकाइयों को स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, स्कूल-कॉलेजों में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने और “नशा मुक्त वार्ड – नशा मुक्त गांव” मिशन को जमीनी स्तर पर उतारने के निर्देश दिए।
सख्त एक्शन प्लान: पुरानी फाइलें खोलो, छुपे तस्करों को पकड़ो
बैठक में जनवरी से अप्रैल तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। एनसीबी प्रमुख ने हिदायत दी कि
-
पुराने मुकदमों में फरार तस्करों की जल्द गिरफ्तारी हो,
-
कमर्शियल केसों की संख्या में इजाफा हो,
-
कोर्ट में लंबित मामलों में दोषियों को सजा दिलवाई जाए।
साइबर और डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल कर नए तरह के नशे और तस्करी के तौर-तरीकों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए।
‘साथी’ और ‘प्रयास’ ऐप से मिलेगा टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट
राज्य सरकार द्वारा विकसित मोबाइल ऐप्स ‘साथी’ और ‘प्रयास’ के जरिये अब केमिस्ट स्टोर्स और नशा पीड़ितों की निगरानी की जाएगी। ‘प्रयास’ ऐप नशा पीड़ितों का डेटा संकलित करेगा और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने में मदद करेगा। साथ ही टोल फ्री एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 9050891508 और 1933 पहले ही सक्रिय की जा चुकी है।
अन्य राज्यों और एजेंसियों से बेहतर तालमेल पर ज़ोर
श्री सिंह ने कहा कि नशा नेटवर्क अक्सर सीमाओं को पार करता है, ऐसे में पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों की एजेंसियों से समन्वय और जानकारी का आदान-प्रदान बढ़ाना होगा।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा एनसीबी के एसपी मोहित हांडा, डिप्टी एसपी पंखुरी कुमार, जगबीर सिंह, सतेंद्र कुमार, गजेन्द्र कुमार, जिला न्यायवादी महिपाल सिंह सांगवान, सभी यूनिट इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →