हरियाणा: पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा इस वर्ष भी जारी
जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश, अप्रैल सत्र से लाभ जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2025
हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी निशुल्क बस सेवा मिलती रहेगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOs) को इस संबंध में निर्देशात्मक पत्र जारी किया है।
यह योजना उन विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाएगी जिनका स्कूल उनके घर से एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है। सत्र 2024-25 से शुरू की गई यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी प्रभावी रूप से जारी रहेगी।
विद्यालय प्रबंधन समिति करेगी संचालन
निशुल्क बस सेवा का प्रबंधन संबंधित स्कूल की प्रबंधन समिति (SMC) के हाथ में रहेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग स्कूल प्रमुख के HDFC बैंक खाते (VPSY) के माध्यम से भुगतान करेगा। विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और ब्याज संबंधी राशि सरकार के खाते में जमा करवाएं और इसकी जानकारी 30 अप्रैल तक eduhry.exam@gmail.com पर भेजें।
MIS पोर्टल पर अपलोड होगा डेटा
शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत बस सेवा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का दूरी सहित पूरा डेटा, वाहन सूची और रूट मैप को MIS पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
मनोहऱ लाल खट्टर ने की थी योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 16 जनवरी 2024 को की थी। पहले यह योजना हर जिले के एक खंड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी, लेकिन बाद में पूरे प्रदेश में विस्तार किया गया।
जहां किसी गांव से 50 से अधिक विद्यार्थी दूरदराज के स्कूलों में जाते हैं, वहां बस सेवा दी जाएगी, वहीं 5 से 10 विद्यार्थियों वाले गांवों में भी शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
लोगों को होगी राहत
इस योजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल रही है। यात्रा की कठिनाई और खर्च दोनों से मुक्ति मिलने के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई में निरंतरता भी बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →