चिट्टा Queen Amandeep के दोस्त Sonu का मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड
अशोक वर्मा
बठिंडा, 22 अप्रैल: काली ठाढ़ में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए बर्खास्त हेड कांस्टेबल अमनदीप कौर निवासी चक फतेह सिंह वाले के दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ सोनू का पुलिस ने तीन दिन का रिमांड हासिल किया है, जिस दौरान पुलिस सोनू से नशा तस्करी से जुड़े लिंक खंगालने का प्रयास करेगी। इस नशा तस्करी रैकेट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस एक बार फिर अदालत से अमनदीप का रिमांड हासिल कर दोनों को अलग-अलग व आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। बलविंदर सिंह सोनू को सीआईए स्टाफ की एक टीम ने 18 दिनों के गहन संघर्ष के बाद सोमवार को मोहाली से गिरफ्तार किया।
सोनू अपनी पत्नी गुरमेल कौर उर्फ गगन की पिटाई करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस रिमांड के दौरान अमनदीप द्वारा किए गए खुलासे के बाद पुलिस ने 3 अप्रैल को अमनदीप कौर के खिलाफ दर्ज मामले में बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को आरोपी बनाया था। कैंट थाने के प्रमुख पुलिस अधिकारी हरजीवन सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा गया, लेकिन अदालत ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया। मुख्य पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से पूरी तरह परहेज किया तथा संवाददाताओं से कहा कि वे हर प्रश्न को जांच से जोड़कर देखें तथा बाद में उसका उत्तर दें।
हालांकि पुलिस किसी भी तरह का खुलासा करने से कतराती नजर आई, लेकिन अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है, जो मामले में नया मोड़ ला सकती है। उल्लेखनीय है कि अमनदीप कौर को 3 अप्रैल को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और आईपीएस प्रशिक्षण अधिकारी अभिनव जैन की टीम ने 17.71 ग्राम सफेद पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में अमनदीप कौर से पूछताछ के दौरान सोनू का नाम सामने आया था। जिस दिन पुलिस अमनदीप को अदालत में पेश करने के लिए लाई, उस दिन सोनू की पत्नी गुरमेल कौर भी मौके पर पहुंची और उसने अपने पति पर अमनदीप के साथ मिलकर चिट्टा तस्करी करने का आरोप लगाया।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →