Himachal Cyber Fraud News : शोघी के कारोबारी से 6.23 लाख रुपए की ठगी
बाबूशाही ब्यूरो, 21 जनवरी 2025
शिमला। राजधानी शिमला में आनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। इसमें शहर के कारोबारियों से लेकर नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामले में शिमला शहर के साथ लगते शोघी के एक कारोबारी से 6.23 लाख रुपए की ठगी हुई है।
इस बारे में कारोबारी ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में राजधानी के शोधी क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी ने बताया कि वह निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इसी से संबंधित सामान खरीदने के लिए वह ऑनलाइन सर्च कर रहे थे।
एक कंपनी के बारे में उन्हें ऑनलाइन जानकारी मिली, जहां उनकी जरूरत का सारा सामान वाजिब दामों पर दर्शाया था। इस आधार पर साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने उन्हें सामान तय तिथि पर पहुंचाने की बात कही और फर्जी बिल भी जारी कर दिया। बिल के आधार पर ठगों ने उन्हें 6,23,600 रुपये की रकम उनके बताए खाते में डालने के लिए कहा। जिस पर कारोबारी ने झांसे में आकर उक्त रकम आरोपियों के खाते में जमा करवा दी।
अपने से हुई ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →