पीयू में ‘विश्व हिंदी दिवस’ पर आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 जनवरी। पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाग के शोधार्थियों, एम.ए. के विद्यार्थियों और अनुवाद-डिप्लोमा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार के स्वागत भाषण से हुई। निर्णायक मंडल में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. अली अब्बास, संस्कृत विभाग के डॉ. तोमीर शर्मा, और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) प्रोमिला गोयत और क्षेत्रीय प्रबंधक अंकेश कुमारी शामिल थीं।
प्रतियोगिता के उद्देश्य पर विचार:
प्रोमिला गोयत ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों के वाक् कौशल को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी को सशक्त बनाना और छात्रों को प्रोत्साहित करना है।
प्रतिभागियों और विषयों का चयन:
प्रतियोगिता में एम.ए. और अनुवाद-डिप्लोमा के छात्रों सहित शोधार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विश्व हिंदी दिवस, प्राकृतिक आपदा, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, स्वास्थ्य और व्यायाम, प्रदूषण, और डिजिटल बैंकिंग जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैंक अधिकारियों ने डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर भी छात्रों को जागरूक किया।
पुरस्कार विजेता:
- प्रथम पुरस्कार: पवन शर्मा (एमए द्वितीय वर्ष)
- द्वितीय पुरस्कार: ऋषभ (शोधार्थी)
- तृतीय पुरस्कार: पूजा शर्मा (एमए द्वितीय वर्ष)
- सांत्वना पुरस्कार: राहुल कुमार और राहुल (शोधार्थी)
समापन और धन्यवाद:
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी भाषण कला को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। मंच संचालन शोधार्थी राहुल कुमार ने किया।
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की महत्ता समझने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अनूठा मंच प्रदान किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →