Manali Winter Carnival : मोहक सांस्कृतिक झांकियों के साथ पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निवल का आगाज
CM सुक्खू का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण धर्मशाला से उड़ान नहीं भर सका
बाबूशाही ब्यूरो, 20 जनवरी 2025
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मनमोहक सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को शानदार आगाज हो गया है। सोमवार दोपहर को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से विंटर कार्निवल का शुभारंभ किया जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण धर्मशाला से उनका हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इसलिए विधायक को ही कार्निवल का शुभारंभ करना पड़ा। सर्किट हाउस से मालरोड तक भव्य झांकियां निकाली गईं। इससे पहले विधायक ने हिडिंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
झांकियों में लगभग 270 महिला मंडलों, 25 सांस्कृतिक दलों और कुछ सरकारी विभागों ने भाग लिया। मालरोड में हिमाचल की ठेठ पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती और सामाजिक जागरुकता का संदेश देतीं भव्य झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मालरोड के दोनों ओर पर्यटक और स्थानीय लोग झांकियों की तस्वीरें मोबाइल में कैद करते नजर आए।
कार्निवल 20 से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। 21 और 23 जनवरी को महानाटी होगी। इसके अलावा विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। लोकनृत्य, फैशन शो, फ़िल्म डांस समेत सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शाम सवा चार बजे धर्मशाला से मनाली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से जोगिंद्रनगर तक जाएंगे, उसके बाद मनाली मनाली तक सड़क मार्ग से जाएंगे। मुख्यमंत्री मनाली विंटर कार्निवाल में हिस्सा लेंगे व मंगलवार सुबह वापस धर्मशाला पहुंचेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →