Himachal News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कब्रिस्तान के समीप मिली लाश
बाबूशाही ब्यूरो, 21 फरवरी 2025
शिमला। शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक का शव मिला है। संजौली क्षेत्र के कब्रिस्तान में युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है, युवक मंडी जिला के बलदवाड़ा का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक युवक कब्रिस्तान के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने पाया कि युवक पहले मर चुका है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थान पर पुलिस को शराब की खाली बोतलें और नशे की अन्य सामग्री भी मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत कहीं नशे की ओवरडोज से न हुई हो। फिलहाल स्पष्ट नहीं है पाया है कि युवक की मौत हुई कैसे।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शिमला बुला लिया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। युवक मंडी से शिमला क्यों आया था, इसका भी पुलिस पता लगा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता लग पाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →