Snowfall in Himachal: शिमला समेत रोहतांग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू, सैलानी चहके
बाबूशाही ब्यूरो, 23 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। सोमवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
शिमला, कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम ने करवट ली है। सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार दोपहर तक रोहतांग में 10 सेमी तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। इससे हिमाचल पहुंचे पर्यटक चहक उठे हैं।
हालांकि, सैलानियों को बर्फ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। बर्फबारी से रोड पर वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर दिया है। रविवार को भी अटल टनल रोहतांग से 11322 वाहन आरपार हुए हैं। वहीं पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों को व्हाइट क्रिससम की उम्मीद जगी है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 23 और 24 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है, लेकिन 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश और कई इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
छह दिन तक चलेगी शीतलहर
प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। शनिवार को ताबों में इस सीजन में सबसे कम माइनस 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →