Himachal Budget: आर्थिक चुनौतियों के बीच CM सुक्खू कल सोमवार को पेश करेंगे बजट, देखिए खास बिंदू
तैयारी पूरी; इस बार हटकर होगी वित्तीय व्यवस्था, अफसरों संग बैठक में फाइनल किया ड्राफ्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 16 मार्च 2025
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दिन-रात जुटे मुख्यमंत्री सुक्खू का 2025-26 का बजट लीक से हटकर होगा।
कई वर्षों के वित्तीय कुप्रबंधन से नाराज सुक्खू स्पष्ट रूप से संकेत दे चुके हैं कि अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी बनाने के लिए कई कड़े फैसले लेने होंगे। उनके मार्गदर्शन में बजट को अंतिम रूप दे दिया गया है। होली के दिन दोपहर में जश्र मनाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शाम को सचिवालय गए थे, जहां पर उन्होंने रात तक अधिकारियों के साथ बजट पर मंथन किया। इसके बाद शनिवार दोपहर से अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक चलती रही और देर शाम तक सीएम ने इसे अंतिम रूप दे दिया।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, योजना सलाहकार बसु सूद के अलावा वित्त विभाग के अधिकारी, योजना विभाग के अधिकारी बजट को लेकर चल रही मंथन बैठक में मौजूद रहे। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा, तो वहीं शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार बड़े ऐलान करेगी। सचिवालय में इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान वित्त सचिव देवेश कुमार मौजूद रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →