अंबाला में चार एकड़ में बन रहा एनसीडीसी, जल्द शुरू होगा पहला फेज – अनिल विज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने रविवार को अंबाला छावनी के नग्गल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र विभिन्न बीमारियों की टेस्टिंग और रिसर्च के लिए एक प्रमुख संस्थान बनेगा, जिससे न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के सात राज्यों को भी लाभ मिलेगा।
चार एकड़ में बन रही आधुनिक लैब, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
मंत्री विज ने बताया कि चार एकड़ में बन रही इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां वैज्ञानिकों की टीम टेस्टिंग और रिसर्च करेगी। इससे हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों को फायदा मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें बीमारियों की जांच के लिए दिल्ली या पुणे जाने की जरूरत नहीं होगी।
पहले फेज का काम जारी, जल्द बनेगी मुख्य बिल्डिंग
उन्होंने बताया कि पहले चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद चार एकड़ में मुख्य बिल्डिंग बनाई जाएगी। इस परियोजना के तहत एनसीडीसी की लैब्स स्थापित की जाएंगी और सीपीडब्ल्यूडी इसका कार्यभार संभाल रहा है।
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों से पहले चरण की प्रगति और आगे के कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. हितेश वर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. संजीव हरि, भाजपा नेता परमजीत सिंह, जसबीर जस्सी, पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा समेत कई अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
एनसीडीसी के लिए अंबाला छावनी को क्यों चुना गया?
अंबाला छावनी को इस संस्थान के लिए चुने जाने का मुख्य कारण यह है कि यह हवाई, रेलवे और सड़क नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेज इसके नजदीक हैं, जिससे नियमित रूप से रोगों के सैंपल एकत्र किए जा सकेंगे।
संक्रामक रोगों की रोकथाम में मिलेगी मदद
एनसीडीसी की यह शाखा इबोला, स्वाइन फ्लू (H1N1), SARS जैसे नए संक्रामक रोगों की पहचान, रोकथाम और नियंत्रण में मदद करेगी। साथ ही, यह डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस, चिकनपॉक्स और खसरा जैसी बीमारियों की जांच और रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाएगी।
एनसीडीसी की बिल्डिंग में होंगी ये सुविधाएं:
✅ ग्राउंड फ्लोर – रिसेप्शन, वेटिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल, एडमिन ऑफिस, आईटी रूम
✅ पहला फ्लोर – सैंपल कलेक्शन, ट्रेनिंग रूम, स्टाफ ऑफिस
✅ दूसरा फ्लोर – अत्याधुनिक बैक्टीरियोलॉजी, वायरोलॉजी लैब
✅ तीसरा फ्लोर – BSL-2 लैब, स्टाफ रूम, टैरेस, पैंट्री
स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव
मंत्री विज ने कहा कि यह परियोजना हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम में बड़ी भूमिका निभाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →