Himachal Breaking : खराब मौसम के कारण पैराग्लाइडर भटके दिशा, एक पैराग्लाइडर बिजली की तार से उलझा
बाबूशाही ब्यूरो, 16 मार्च 2025
मनाली। रविवार दोपहर बाद चार पैराग्लाइडर पायलटों ने फ्लाइंग साइट से उड़ान भरी और मौसम ख़राब होने के कारण दिशा भटक गए। घाटी में तेज हवा व मौसम ख़राब होने से यह मामला पेश आया है। बताया जा रहा है कि इनके साथ 4 पर्यटक भी थे।
चारों ग्लाइडर करीब आधा घंटा हवा में फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन पायलटों को सुरक्षित सरसेई के बीच सुरक्षित लैंडिंग करते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शी रविन्द्र कारवा ने बताया कि एक ग्लाइडर तराशी के जंगल में तार पर फंसा हुआ नजर आ रहा था। पैराग्लाइडिंग से जुड़े युवा तराशी में तारों में फंसे ग्लाइडर की खोज में निकल गए और सुरक्षित उतारा दिया गया। थाना प्रभारी पतलीकूहल रजत शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। तीन पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है व एक पैराग्लाइडर तराशी की तरफ जंगल में तार पर फंसा था, जिसे सुरक्षित उतारा गया है।
उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना ने बताया कि मामला मेरे ध्यान में आया है। इन पायलट ने मार्शल के इंकार करने के बावजूद उड़ान भरी है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोमवार को रिपोर्ट आने के पश्चात ही दोषियों का पता चल पाएगा और कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →