पंचकूला: महिला कांस्टेबल की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 16 मार्च। पंचकूला के माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में हुई चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। सपना का शव कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी की पिछली सीट पर मिला था।
पति निकला हत्यारा, अंबाला से हुई गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मृतका के पति परमिंदर को अंबाला से गिरफ्तार किया। परमिंदर वेस्टर्न कमांड, पंचकूला में आर्मी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आरोपी से पूछताछ जारी है।
सीआईडी विंग में कार्यरत थी महिला कांस्टेबल
मृतक सपना चंडीगढ़ पुलिस की सीआईडी विंग में तैनात थी। उसका शव माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर मिला था, जबकि गाड़ी की चाबी गायब थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के पीछे गंभीर चोट की पुष्टि हुई, जिससे उसकी मौत हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे इस मामले में सुराग मिले। जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आखिरकार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में पेशी और रिमांड पर भेजा गया आरोपी
क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की पूरी साजिश सामने आने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →