बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतपाल के भाई हरप्रीत की ड्रग्ज लेते हुए वीडियो जारी की
मंडी बोर्ड के चीफ इंजीनियर जतिंदर भंगू का वीडियो जारी किया , जिसमें वह अमृतपाल को पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले का मोगा के गुरुद्वारे से बाहर लेकर जा रहा
सवाल किया कि पुलिस 22 करोड़ रूपये की डकैती के मामले में अमृतपाल से पूछताछ क्यों नही कर रही, जबकि डकैती में अपना हाथ होना स्वीकार करने के साथ साथ कबूला कि वह जानता है सोना कहां रखा गया है
चंडीगढ़/28अप्रैल: शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज एनएसए बंदी अमृतपाल सिंह के भाई का नशा लेते हुए का एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अमृतपाल नशा विरोधी होने का सिर्फ दावा करता है, असलियत में वह ड्रग्ज की तस्करी में शामिल होने के साथ-साथ गैंगस्टरों के साथ भी करीबी संबंध हैं।
बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमृतपाल के भाई हरप्रीत को एक कार में नशा करते हुए दिखाया गया है। अकाली नेता ने साथ ही अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का एक और वीडियो दिखाया जिसमें दावा किया गया कि उनके बेटे हरप्रीत को ड्रग्ज दिया गया। उन्होने कहा,‘‘ इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि हरप्रीत आदतन ड्रग अपराधी है और उसका पिता अमृतधारी सिख होने के बावजूद उसे बचाने के लिए झूठ बोल रहा है।’’ उन्होने एक अलग वीडियो भी जारी किया, जिसमेें तरसेम सिंह अपने बेटों अमृतपाल और हरप्रीत को अपमानित करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
तरसेम सिंह पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि उनके द्वारा जारी किया गया आॅडियो भी तथ्य पर आधारित था, जिसमें अमृतपाल ने कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर द्वारा की गई 22 करोड़ रूपये की डकैती में शामिल होने का दावा किया था। उन्होने कहा,‘‘ मैंने जो कुछ भी कहा है उसकी पुष्टि सुखप्रीत हैरनाउ ने की है , जिसका भाई गुरप्रीत हरनाउ की हत्या अमृतपाल के इशारे पर की गई थी। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि गुरप्रीत का कत्ल करने वाले दो नशेड़ी-अनमोलप्रीत और नवजोत नीटा, गैंगस्टर अर्श डल्ला और लाॅरेंस बिश्नोई से जुड़े थे। इसका मतलब है अमृतपाल भी गैंगस्टरों से मिला हुआ है।’’
बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम आदमी पार्टी सरकार गुरप्रीत हरनाउ हत्याकांड यां राजनीतिक हत्याओं से जुड़े मामले यूपीए मामले में भी अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है। उन्होने कहा,‘‘ वास्तव में आप सरकार ने अमृतपाल की एनएसए की अवधि बढ़ाकर अमृतपाल की सहायता की है। इसी तरह जयपाल द्वारा लूटा गया सोना अभी तक बरामद नही हुआ है, फिर भी अमृतपाल से पूछताछ नही की जा रही, जिसने सोना कहां रखा गया का पता होने का दावा किया था। ’’ उन्होने कहा कि अमृतपाल से गैंगस्टरों के साथ उसके संबंधों के बारे में भी पूछताछ नही की जा रही है।
मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस में एक और खुलासा करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें मंडी बोर्ड के चीफ इंजीनियर जतिंदर सिंह भंगू अमृतपाल को मोगा के गुरुद्वारे से बाहर ले जाते हुए दिखाया दे रहा है, जहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। उन्होने कहा,‘‘ इससे साबित होता है कि जब अमृतपाल अजनाला की घटना के बाद भूमिगत हो गया था तो उसे पनाह देने में भंगू का हाथ था, लेकिन फिर भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही करने के बजाय उसने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हाल ही में एक आधिकारिक मंच साझा किया था।’’
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →