कैथल: विदेश भेजने का झांसा देकर युवक का अपहरण, पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सकुशल कराया रिहा
बाबूशाही ब्यूरो
कैथल, 27 अप्रैल: सिणंद गांव में विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित युवक को जम्मू से सुरक्षित रिहा करवा लिया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आस्था मोदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सिणंद निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उनका बेटा अंकित अक्सर उझाना गांव के रिश्तेदारों के यहां जाता था। वहां उसकी मुलाकात उझाना निवासी अंकित से हुई, जिसने उसे धमतान साहिब निवासी सोनू से मिलवाया। सोनू और उसके साथियों ने अंकित को 19 लाख रुपये में कनाडा भेजने का वादा किया और 12 लाख रुपये पहले ही खाते में जमा करवा लिए।
योजना के तहत सोनू और हर्षवीर ने अंकित को बस से जम्मू भेजा। वहां चौरा निवासी अमित ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर जंग गांव स्थित शमशेर के घर पहुंचाया, जहां पहले से शमशेर और जोदियां खनूर निवासी राजेंद्र मौजूद थे। आरोपियों ने अंकित को बंधक बना लिया और परिजनों से फिरौती की मांग शुरू कर दी।
एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले रेशम नगर (जम्मू) निवासी महिला आरोपी सुमेघा शर्मा और संगरूर निवासी हर्षवीर को पंजाब से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की पहचान हुई और जम्मू में छापेमारी कर अमित, सोनू, राजेंद्र और शमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृत युवक अंकित को शमशेर के घर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी एक संगठित गिरोह के तौर पर काम कर रहे थे। सुमेघा शर्मा और हर्षवीर ने साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि सोनू ने पीड़ित को फंसाने में मुख्य भूमिका निभाई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि कैथल पुलिस अपराध पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →