सोनीपत में दिन दहाड़े पेट्रोल पंप कैशियर से 8 लाख रुपए की लूट, पुलिस की टीमें जांच में जुटी
बाबूशाही ब्यूरो
सोनीपत, 28 अप्रैल: हरियाणा के सोनीपत जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। यहां आए दिन लूट, हत्या और चोरी की वारदातें हो रही हैं। हाल ही में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया, जब दो बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर से 8 लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
घटना सोनीपत के नरेला रोड स्थित किरण पेट्रोल पंप की है, जहां कैशियर विनोद पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लेकर बैंक जा रहा था। इस दौरान सेंट्रो कार में सवार दो बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसकी बाइक के सामने गाड़ी रोक दी। बदमाशों ने धारदार हथियार से कैशियर पर हमला किया और उससे 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
कैशियर विनोद पर धारदार हथियार से हमला किया गया, लेकिन गनीमत रही कि हथियार उसके पेट से गुजरते हुए निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीमें और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब आरोपी बदमाशों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस वारदात ने सोनीपत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →