छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 महिलाओं समेत 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़, 28 अप्रैल 2025 - छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को 11 महिलाओं समेत 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण ऐसे समय में हुआ है जब 21 अप्रैल से तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर की पहाड़ियों में एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में से 14 के सिर पर कुल 28.50 लाख रुपये का इनाम था।
आत्मसमर्पण करने वाले कैडर पूर्वी बस्तर संभाग, परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर संभाग के माओवादियों के विभिन्न समूहों से संबंधित हैं। इनमें भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्य सुदरू हेमला (33) और परतापुर एरिया कमेटी की सदस्य कमली मोदीम उर्फ उर्मिला (36) पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि इस आत्मसमर्पण के साथ ही जिले में अब तक 203 नक्सली हथियार डाल चुके हैं, जबकि 90 मारे गए हैं और 213 को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है तथा सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, पिछले साल बस्तर क्षेत्र में कुल 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →