अंबाला: अनिल विज का पाकिस्तान पर तीखा हमला, कहा- 'आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है'
बाबूशाही ब्यूरो
अंबाला, 27 अप्रैल: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद स्वीकार कर चुका है कि वह पिछले तीन दशकों से आतंकवादियों को समर्थन और प्रशिक्षण दे रहा है।
विज ने कहा, "पाकिस्तान अब सच बोल रहा है कि वह आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है। जगह-जगह अड्डे बना रखे हैं। जहां तक बस चलेगा, इन अड्डों को उधेड़ा जाएगा। अब पाकिस्तान का आतंकवाद वाला स्कूल चल नहीं पाएगा।" विज का बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के उस स्वीकारोक्ति के बाद आया है जिसमें उन्होंने आतंकवाद के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की थी।
सिंधु जल संधि पर भी दिया बयान:
पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान पर भी अनिल विज ने कड़ा जवाब दिया। भुट्टो ने कहा था कि "या तो सिंधु में पानी बहेगा या खून बहेगा।" इस पर विज ने कहा, "सिंधु नदी हमारी है। पानी हिमालय से आ रहा है। जब तक भाईचारा था, तब तक पानी दे रहे थे। अब ये जितना रोएंगे, इन्हें पानी नहीं मिलेगा। इनका आटा पहले ही बंद था, अब पानी भी बंद हो गया है।"
शहबाज शरीफ द्वारा पानी रोकने को लेकर युद्ध छेड़ने की धमकी पर विज ने दो टूक कहा, "जितना मर्जी ये रोते रहें, अब इन्हें पानी नहीं मिलेगा।"
अनिल विज के बयानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति भारत के सख्त रुख को साफ कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →