Pahalgam Attack: '14 चेहरे, मिशन सफाया’; आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, एजेंसियों की हिट लिस्ट में ये नाम
बाबूशाही नेटवर्क
जम्मू, 27 अप्रैल 2025 :
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्सा है। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार कर ली है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों के मजबूत मददगार हैं।
ये न सिर्फ स्थानीय स्तर पर सपोर्ट और लॉजिस्टिक सहायता देते हैं, बल्कि आतंकियों को पनाह और संसाधन भी मुहैया कराते हैं। सुरक्षा बलों ने तय कर लिया है कि अब इनका बारी-बारी से सफाया होगा। इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इन आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया हो रहा है। इसके साथ ही इनके घरों पर भी बड़ा प्रहार होगा। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया गया है।
निशाने पर हैं ये आतंकी
1. आदिल रहमान देंतू: लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का सोपोर का कमांडर है। 2021 से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव है। सोपोर का लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी है। जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं। या तो यह मारा जाएगा या फिर इसके घरों को जमींदोज कर दिया जाएगा।
2. आसिफ अहमद शेख: जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकी है और अवंतीपुरा का जिला कमांडर है। 2022 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है।
3. एहसान अहमद शेख: पुलवामा में एक्टिव है। लश्कर-ए- तैयबा का आतंकी है। 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश है। जल्द ही यह ढेर होगा या इसके घर को जमींदोज किया जाएगा।
4. हरीश नजीर:पुलवामा का आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी है। सुरक्षा बलों की
रडार पर है।
5. आमिर नाजिर वानी: यह भी पुलवामा में एक्टिव टेररिस्ट है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है।
(SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →