भाजपा नेता द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से माफी मंगवाने का वीडियो वायरल
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने जताया कड़ा एतराज
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 28 अप्रैल: एक भाजपा नेता द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) से माफी मंगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कड़ा एतराज जताया है। वीडियो में भाजपा नेता, डीएसपी से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि सत्तारूढ़ पार्टी के एक अधिकारी के खिलाफ ऐसा कृत्य करने का मामला है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी के नेता द्वारा डीएसपी से माफी मंगवाना और वीडियो बनवाना सरासर गलत है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है।"
चौटाला ने आगे कहा, "ड्यूटी अच्छे से निभाने वाले अफसर को सत्ता के घमंड में भाजपा नेता ने अपमानित किया है। यह पुलिस फोर्स के मनोबल को तोड़ने वाला काम है।"
उन्होंने हरियाणा के डीजीपी से अपील की, "डीजीपी को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और अपने जवानों और अफसरों के पक्ष में इस मामले को सुलझाना चाहिए।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →