एक्टिंग’ नहीं, अब ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का होगा प्रयोग
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दी रूलिंग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 नवंबर। हरियाणा की पंद्रहवीं विधान सभा के पहले दिन उठे ‘एक्टिंग या प्रोटेम स्पीकर’ के मामले में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सत्र के अंतिम दिन रूलिंग दे दी। इस रूलिंग के अनुसार अब हरियाणा विधान सभा में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार के सचिव को आदेश दिए जाएंगे कि भविष्य में राज्यपाल के साथ पत्राचार में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का प्रयोग किया जाए।
मंगलवार को सदन को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के प्रावधान तथा सुस्थापित संसदीय प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उनका विचार है कि अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने के प्रयोजन के लिए, संविधान के अनुच्छेद 180 के खंड (1) व अनुच्छेद 188 के उपबंध के अधीन, राज्यपाल द्वारा नियुक्त, विधान सभा के सदस्य ‘स्पीकर प्रोटेम’ शब्द प्रयोग किया जाना उचित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →