पंचकूला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 443 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नशा मुक्त पंचकूला अभियान को मिली बड़ी सफलता
- ड्रग तस्करी के 116 मामलों में 223 आरोपी गिरफ्तार
- 113 किलो गांजा, 3.80 किलो चरस, 4.5 किलो अफीम, 1.92 किलो हेरोइन और 33 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद
- 10 किलो अफीम के पौधे और 10,459 प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी जब्त
- अवैध शराब तस्करी के 140 मामलों में 218 आरोपी गिरफ्तार, 9,922 लीटर अवैध शराब बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला/ 28 दिसंबर। इस वर्ष पंचकूला पुलिस ने नशा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक द्वारा गठित एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस की अन्य इकाइयों ने नाकाबंदी, गुप्त सूचना और सटीक दबिश के माध्यम से यह सफलता प्राप्त की।
वर्ष 2024 में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 116 मामलों में 223 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि आबकारी अधिनियम के तहत 140 मामलों में 218 आरोपी पकड़े गए।
बरामदगी का विवरण:
-
ड्रग्स:
- 113 किलो गांजा
- 3.80 किलो चरस
- 4.5 किलो अफीम
- 1.92 किलो हेरोइन
- 33 किलो से अधिक चूरा पोस्त
- 10 किलो अफीम के पौधे
- 10,459 प्रतिबंधित नशीली दवाएं
-
अवैध शराब:
जागरूकता और पुनर्वास अभियान:
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने नशा और हिंसा मुक्त पंचकूला के लिए विशेष अभियान 'नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान' की शुरुआत की। इस अभियान के तहत महिला निरीक्षक राजेश कुमारी की अगुवाई में टीम ने गांवों का दौरा कर नशा पीड़ितों की पहचान की और उन्हें अस्पताल में इलाज व मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की।
पुलिस कमिश्नर का संदेश:
“युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चुनौती है। हमारा उद्देश्य न केवल नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि प्रभावित व्यक्तियों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान कर उनकी मदद करना भी है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं।”
ड्रग इंफो हेल्पलाइन:
नशा संबंधी जानकारी देने के लिए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →