जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी, दो फ़रवरी को होगा मतदान
21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भरे जाएंगे नामांकन
नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी जोकि नॉन-रिफ़ंडेबल होगी
कुल 16027 सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में करेंगे मतदान
रमेश गोयत
कैथल, 28 दिसंबर । अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी दो फ़रवरी को मतदान होना निर्धारित हुआ है। इसमें कुल 16027 सदस्यों के वोट हैँ जो इस चुनाव प्रक्रिया में मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार यानी 27 दिसम्बर से शुरू हो चुकी है। जिसके तहत वोटर लिस्ट को कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है। आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक मतदाता सूची/ निर्वाचकगणों में संशोधन के लिए आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे। 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आपत्तियां की जांच व निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को संशोधित मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फ़रवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन भरने के लिए सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी जोकि नॉन-रिफ़ंडेबल होगी। नामांकन की फीस केवल डिमांड ड्राफ़्ट या चैक द्वारा ही स्वीकार की जाएगी।
जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। मतदान के समय सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र व साथ में कोई भी सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट कार्ड साथ लेकर जरूर आए। सभी कॉलेजियम की मतदाता सूची लेने के लिए 5100 रुपये तथा एक कॉलेजियम की मतदाता सूची लेने के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा मतदाता सूची जाट हाई स्कूल सोसायटी की वेबसाइट https://jathighschoolsociety.com/ से भी डाउनलोड की जा सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछली शासकीय निकाय द्वारा नए वोट बनाए गए थे, उससे सम्बन्धित दावे और आपत्तियां दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है। इस दौरान कुल 866 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। सभी आपत्तियों की जांच की जा चुकी है और इनमें से 186 आपत्तियां सही पाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →