बठिंडा बस हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान
बठिंडा, 28 दिसंबर 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह तलवंडी साबो में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने अस्पताल में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर एक्स के जरिए पोस्ट शेयर किया गया पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से सड़क हादसे के मृतकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए राशि देने का ऐलान किया है।बता दें कि बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर सरदूलगढ़ से आ रही एक निजी बस भारी बारिश के कारण पुल पार करते समय अनियंत्रित हो गई और गंदे नाले में गिर गई। बस में 46 यात्री सवार थे, जिसमें 2 साल की बच्ची, 17 साल की लड़की, ड्राइवर और 2 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →