हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य हुआ पूरा
वार्ड नंबर-1 कालका के लिए आठ आवेदन हुए प्राप्त*
बाबबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/कालका, 28 दिसम्बर - हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर-1 कालका के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालका राजेश पुनिया ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का समय 20 दिसम्बर से शुरू होकर 28 दिसम्बर के 3 बजे तक तय किया हुआ था। जोकि आज पूरा हो चुका है।
उन्हांने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर-1 कालका के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र हरभजन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह, सिंगारा सिंह पुत्र बलदेव सिंह, रणजीत कौर, हरमेश सिंह पुत्र निहाल सिंह शामिल हैं।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 30 दिसम्बर को आवेदन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। दो जनवरी 2025 को 3 बजे तक आवेदक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →