हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 19 जनवरी को होगा मतदान :- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति
एचएसजीएमसी के चुनाव के दृष्टिगत वार्ड नंबर 20 गुहला में 7, वार्ड नंबर 21 कांगथली में 7 तथा वार्ड नंबर 22 कैथल में 6 नामांकन हुए दाखिल।
रमेश गोयत
कैथल, 28 दिसंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव के दृष्टिगत वार्ड नंबर 20 गुहला, वार्ड नंबर 21 कांगथली, वार्ड नंबर 22 कैथल में 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए। 30 दिसंबर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी।
उपायुक्त प्रीति ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा किवार्ड नंबर 20 गुहला में कुल 7 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें खजान सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह, बलवंत सिंह, बलविंद्र सिंह, सतनाम सिंह शामिल हैं।
वार्ड नंबर 21 कांगथली में कुल 7 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें गज्जन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जरनैल सिंह, हरभजन सिंह, बलविंद्र सिंह, बूटा सिंह शामिल हैं।
वार्ड नंबर 22 कैथल में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए,जिनमें सतविंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरुचरण सिंह, सतविंदर सिंह भाटिया, उत्तम सिंह, कुलजिन्दर कौर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हेतु 30 दिसंबर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी। एक जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं और 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी, जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
बॉक्स: डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा समिति के आम चुनाव हेतु नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल के लिए उनके आवेदन 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के लिए वार्ड नंबर 20 गुहला के लिए टटियाना हलका पटवारी शमशेर सिंह, वार्ड नंबर 21 कांगथली के लिए लैंडर पीरजादा हलका पटवारी मनोज कुमार तथा उप तहसील सीवन व वार्ड नंबर 22 कैथल के लिए हरसौला हलका पटवारी सोहन सिंह की ड्यूटी सदर कानूनगो शाखा उपायुक्त कार्यालय कैथल में लगाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →