Two youths from Punjab arrested with Charas in Himachal: हिमाचल के चम्बा में पंजाब के दो युवक चरस के साथ दबोचे
बाबूशाही ब्यूरो, 20 जनवरी 2025
चंबा। चंबा पुलिस ने पंजाब के दो बाइक सवार युवकों को चरस के साथ दबोचा है। बीती रात को जब पुलिस की टीम ने तलेरू के पास नाका लगा रखा था। उस दौरान पंजाब नंबर वाली बाइक लेकर दो युवक वहां पहुंचे। उन्हें पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका।
जैसे ही पुलिस उनसे सवाल करने लगी तो दोनों हड़बड़ाहट में आकर घबरा गए और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इससे पुलिस को शक हो गया। इसी शक के आधार पर जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास 88 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान सौरभ और पारस निवासी गांव रानीपुर जिला पठानकोट के रूप में बताई।
पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →