पटवारियों का विरोध: एडिशनल सर्किल का काम बंद, उपायुक्तों को सौंपेंगे ज्ञापन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 जनवरी। हरियाणा में पटवारियों ने सोमवार से एडिशनल सर्किल का काम बंद करने का ऐलान किया है। यह निर्णय रविवार को जींद में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में फैसला किया गया कि सभी 22 जिलों के पटवारी उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार के आरोपों पर आपत्ति जताएंगे।
क्या है मामला?
हाल ही में हरियाणा राजस्व विभाग द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त 370 पटवारियों की सूची सार्वजनिक की गई थी। इस सूची को लेकर पटवारी वर्ग में आक्रोश है। यूनियन का कहना है कि इस सूची में शामिल कई नाम बिना किसी प्रमाण के जोड़े गए हैं। इतना ही नहीं, सूची में दो ऐसे पटवारियों के नाम भी हैं, जिनकी मौत दो साल पहले हो चुकी है।
काली पट्टी बांधकर विरोध
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल ने कहा, "यह सूची असंवैधानिक और अमानवीय है। इससे पटवारियों और उनके परिवारों को मानसिक आघात पहुंचा है।" उन्होंने बताया कि सोमवार से तीन दिन तक सभी पटवारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इस दौरान एडिशनल सर्किल से संबंधित कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
आंदोलन का आगे का रुख
यूनियन ने तीन दिन बाद फिर से बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें आंदोलन के अगले चरण पर चर्चा की जाएगी। जयवीर चहल ने कहा कि सरकार का यह कदम न केवल पटवारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि उनके परिवारों को भी मानसिक तनाव दे रहा है।
सरकार से अपील
यूनियन ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस सूची को तुरंत वापस लिया जाए और उन पटवारियों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो। "बिना प्रमाण किसी का नाम सार्वजनिक करना उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के समान है," चहल ने कहा।
जनता पर असर
पटवारियों की हड़ताल से जमीन से जुड़े मामलों, रजिस्ट्री, म्यूटेशन, और अन्य राजस्व सेवाओं में देरी हो सकती है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →