किसान के साथ करोड़ों रुपए की साइबर ठगी का मामला:
रविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
खन्ना: माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले एक किसान के साथ करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक लड़की ने सोशल मीडिया पर फॉरेक्स ट्रेडिंग का लालच देकर उसे ऐसे जाल में फंसाया कि वह 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपए गंवा बैठा। इस मामले में खन्ना के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस तकनीकी तरीकों का उपयोग कर मामले की जांच कर रही है और अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में 57 वर्षीय संजीव पांधी निवासी मकान नंबर 1996, कृष्णापुरी मोहल्ला, वार्ड नंबर 4, माछीवाड़ा साहिब ने बताया कि अज्ञात लड़की ने उसे टेलीग्राम एप पर आईडी sunainagupta@199 से मैसेज भेजा। उनसे विदेशी मुद्रा व्यापार करने के लिए कहा गया। उन्हें तीन गुना लाभ का वादा करके लालच दिया गया। जिसके बाद एडमिरल्स मार्केट्स ग्लोबल लि. उनका ट्रेडिंग खाता खोला गया था। इस खाते के माध्यम से लेन-देन शुरू किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर खोले गए उक्त खाते से 18 दिसंबर 2024 तक विभिन्न तिथियों में कुल 1 करोड़ 4 लाख 44 हजार 999 रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद उन्हें व्यापार में मुनाफा दिखाया गया। उनके ट्रेडिंग खाते में 3 करोड़ 66 लाख 16 लाख 595 रुपए दिखाए गए। उसे लगा कि व्यापार सुचारु रूप से चल रहा है और मुनाफा उसे मिल रहा है। जब उन्होंने यह राशि निकालने का प्रयास किया तो वे इसमें सफल नहीं हो सके। उनसे पैसे निकालने के लिए 24 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया। शिकायतकर्ता संजीव पांडे के अनुसार, जिन्होंने बताया कि खाता फ्रीज कर दिया गया है, जब उन्होंने 24 लाख रुपये टैक्स जमा करने के बाद पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि खाता फ्रीज कर दिया गया है, क्योंकि राशि एक करोड़ रुपये से अधिक थी। जिसके लिए अब 80 लाख रुपए और जमा कराने होंगे। अपनी प्रारंभिक राशि बचाने के इरादे से, उन्होंने साइबर जालसाजों के निर्देशानुसार और अधिक धनराशि जमा कर दी। इस प्रकार 10 फरवरी 2025 तक उन्होंने कुल 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच, आरोपियों की पहचान और शिकायतकर्ता के पैसे बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →