शादी से दो दिन पहले प्रेमी संग रची साजिश, मंगेतर पर जानलेवा हमला – फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद, 19 अप्रैल: हरियाणा के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से महज दो दिन पहले एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर पर जानलेवा हमला करवा दिया। यह वारदात फरीदाबाद के IMT इलाके में हुई, जहां गौरव नामक युवक को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। फिलहाल युवक अस्पताल में कोमा में है और जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
शादी की तैयारियां चल रही थीं, साजिश रची जा रही थी
पीड़ित गौरव पुत्र प्रेमचंद की शादी 19 अप्रैल को तय थी और 15 अप्रैल को उसकी सगाई हुई थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि गौरव की होने वाली दुल्हन प्रिया का पहले से ही सौरव नागर नाम के युवक से प्रेम संबंध है। आरोप है कि प्रिया ने सौरव को गौरव की फोटो, पता और शादी की पूरी जानकारी साझा की।
लाठी-डंडों से हमला, हाथ-पैर तोड़े
17 अप्रैल को जब गौरव किसी काम से बाहर गया हुआ था, तभी सौरव ने अपने साथी सोनू और तीन अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला करवा दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। हमलावर गौरव की सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ले गए।
कोमा में है दूल्हा, फरार है दुल्हन
घायल गौरव को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, आरोपी सौरव नागर और प्रिया दोनों फरार हैं। पुलिस ने सौरव, सोनू और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी उमेश के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
परिजनों की आपबीती
गौरव के परिजनों ने बताया कि सौरव ने एक महीने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन उस समय मामला आपसी समझौते से सुलझ गया था। अब ये खौफनाक घटना सामने आने के बाद परिवार सकते में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →