15 जून तक सुधरेंगी हरियाणा की सभी टूटी सड़कें: कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक, छह शिकायतों का मौके पर हुआ समाधान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 15 अप्रैल:
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि प्रदेश में 15 जून 2025 तक सभी टूटी हुई सड़कों का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, राज्य की सभी सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है और मरम्मत कार्य तेज़ी से शुरू हो चुका है।
यह जानकारी मंत्री राणा ने मंगलवार को चरखी दादरी में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी। बैठक में प्राप्त 15 में से 6 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि चार मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शेष पांच शिकायतों को अगली बैठक तक के लिए लंबित रखा गया है।
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी
कृषि मंत्री ने कहा कि चरखी दादरी में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल जिला में अवैध खनन का कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन सतर्क है।
बिजली कनेक्शन की शिकायत का जल्द समाधान
एक शिकायत में ट्यूबवेल कनेक्शन के स्थानांतरण की मांग पर मंत्री ने बिजली विभाग को 7 दिनों के भीतर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से ले रही है और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसुनवाई का असरदार मंच बनी समिति
कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री राणा ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि हर जिले में इस तरह की बैठकों के ज़रिए जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंच जनता और सरकार के बीच एक प्रभावी संवाद का माध्यम बन रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →