बीजेपी पार्षदों का इस्तीफा ड्रामा और फिक्सिंग का हिस्सा : प्रेमलता
आम आदमी पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष और पार्षद प्रेमलता का बीजेपी पर तीखा हमला
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 15 अप्रैल:
बीजेपी पार्षदों और मेयर द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में इस्तीफे की घोषणा को आम आदमी पार्टी ने "राजनीतिक ड्रामा" करार दिया है। आप महिला विंग की अध्यक्ष और पार्षद प्रेमलता ने इसे जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश बताते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम केवल बीजेपी की फिक्सिंग और ड्रामेबाज़ी का हिस्सा है।
प्रेमलता ने कहा कि जिस प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ इस्तीफे का नाटक किया जा रहा है, वह केंद्र की बीजेपी सरकार की मंज़ूरी से ही लागू हुई है। "बीजेपी की यह दोहरी राजनीति है – पहले बढ़ोतरी को मंज़ूरी देते हैं और फिर विरोध करने का नाटक करते हैं।" उन्होंने कहा।
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी वास्तव में जनता के हितैषी हैं तो उन्हें निम्नलिखित अहम मुद्दों पर भी केंद्र से टकराव लेकर इस्तीफा देना चाहिए:
बिजली और पानी के टैरिफ में कमी की जाए।
बर्खास्त निगम कर्मचारियों की बहाली की जाए और भविष्य में किसी को भी नौकरी से न निकाला जाए।
हाउसिंग बोर्ड के घरों में वन टाइम रिलेक्सेशन की सुविधा दिल्ली की तर्ज़ पर दी जाए।
रिहायशी और औद्योगिक प्लॉट्स को फ्रीहोल्ड करने की मंज़ूरी दिलवाई जाए।
प्रेमलता ने आगे कहा कि खुद मेयर ने बताया था कि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिल चुकी हैं, जिन्होंने नगर निगम के लिए ग्रांट देने का आश्वासन दिया है। यदि वाकई बीजेपी को चंडीगढ़ की जनता की परवाह है, तो उन्हें इन सभी मुद्दों पर भी स्पष्ट रूख अपनाकर इस्तीफा देना चाहिए।
"वरना जनता अब जान चुकी है कि यह सिर्फ एक ड्रामा और फिक्सिंग है, जिसमें बीजेपी का असली चेहरा सामने आ चुका है," उन्होंने कहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →