गुरुग्राम के नामी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, अस्पताल बोला- जांच में कर रहे सहयोग
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 16 अप्रैल:
हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि उसके साथ वेंटीलेटर पर रहते हुए यौन उत्पीड़न किया गया। पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी एयर होस्टेस
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक एयरलाइंस कंपनी में काम करती है और हाल ही में कंपनी की ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब होने पर उसे एक नामी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 6 अप्रैल को उसकी हालत गंभीर होने पर वेंटीलेटर पर रखा गया था।
वेंटीलेटर पर रहने के दौरान हुआ उत्पीड़न
पीड़िता के मुताबिक, जब वह वेंटिलेटर पर थी, तभी अस्पताल के स्टाफ में से किसी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उस समय वह न तो कुछ बोल सकती थी और न ही प्रतिरोध कर सकी। घटना के दौरान दो नर्सें भी वहां मौजूद थीं। पीड़िता ने घटना के बारे में डिस्चार्ज होने के बाद अपने पति को जानकारी दी, जिसके बाद लीगल एडवाइजर की मदद से सदर थाना, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने लिया बयान, आरोपी की तलाश जारी
गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और स्टाफ की पहचान और गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
अस्पताल ने दी सफाई
मामले पर अस्पताल की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि उन्हें मरीज की शिकायत मिली है और वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा, "फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते क्योंकि मामला जांच के अधीन है। हमने सभी जरूरी दस्तावेज और CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं।"
सवालों के घेरे में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था
इस मामले ने अस्पतालों में महिला मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वेंटिलेटर पर रहने के दौरान किसी महिला के साथ ऐसी घटना होना बेहद चिंताजनक और निंदनीय है। अब देखना होगा कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में कितनी तेजी और पारदर्शिता से जांच करती है।
यह मामला सिर्फ एक महिला के साथ अन्याय नहीं, बल्कि पूरे हेल्थ सिस्टम की सुरक्षा और नैतिकता पर सवाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →