Himachal News: पांगी पर आज होगी तोहफों की बरसात, CM सुक्खू हर महीने 1500 के साथ-साथ देंगे बड़े गिफ्ट
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 15 अप्रैल 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को हिमाचल दिवस के अवसर पर चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की महिलाओं को इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए देने की सौगात दे सकते हैं। मुख्यमंत्री पांगी से राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
78वां हिमाचल दिवस दूर दराज के इस क्षेत्र में मनाया जा रहा है। यह पहली बार हो रहा है कि पांगी में ऐसा कोई बड़ा राज्यस्तरीय समारोह होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए कई अन्य घोषणाएं भी कर सकते हैं। हालांकि इस बार इस कार्यक्रम में स्टेट अवार्ड नहीं दिए जा रहे हैं। दुर्गम क्षेत्र में आयोजन होने के कारण सिविल सर्विस अवार्ड, प्रेरणा स्रोत सम्मान और हिम गौरव पुरस्कार अब बाद में दिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
पांगी के मुख्यालय किलाड़ में इस कार्यक्रम के लिए उत्साह एवं उत्सवी माहौल नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को पानी पहुंचाने के बाद 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपए लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपए की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपए के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपए के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपए से निर्मित होना है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →