Himachal Pradesh: हिमाचल में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, इमारत खाली करवाई गई, बम डिस्पोजल टीम मौके पर
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 17 अप्रैल 2025: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार को हड़कंप मच गया जब उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस ईमेल के सामने आते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे भवन को खाली करवा लिया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, साइबर टीम जांच में जुटी
ईमेल प्राप्त होने के तुरंत बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारियों और मौजूद आम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जांच एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी है और हर कोना खंगाला जा रहा है। प्रशासन धमकी को गंभीरता से लेते हुए हर एहतियाती कदम उठा रहा है। वहीं, ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स को भी जांच में शामिल किया गया है।
तीन प्रमुख कार्यालय चलते हैं भवन में
बताया जा रहा है कि जिस भवन को निशाना बनाए जाने की धमकी मिली है, उसमें डीसी कार्यालय के अलावा एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर भी स्थित हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर और भी अधिक सतर्कता बरती जा रही है। धमकी की खबर मिलते ही इमारत में मौजूद बड़ी संख्या में लोग घबराकर बाहर निकल गए।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →