गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव गेहूं के खेत में फेंका — आरोपी गिरफ्तार
मृतका मानेसर की फैक्ट्री में करती थी काम, प्रेम-संदेह में हत्या की बात कबूल
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 16 अप्रैल: हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। मृतका की पहचान रीता के रूप में हुई है जो मानेसर की एक निजी कंपनी में मजदूरी करती थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
11 मार्च को मिला था खेत में शव
पुलिस को 11 मार्च को सूचना मिली थी कि मानेसर इलाके के एक खेत में कंबल में लिपटा एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
पिता ने की पहचान, 31 मार्च को दर्ज हुआ केस
शव मिलने के बाद रीता के पिता ने 31 मार्च को अपनी बेटी के रूप में शव की पहचान की और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद केस मानेसर की अपराध शाखा को सौंपा गया।
नाहरपुर से हुआ आरोपी गिरफ्तार
आज मानेसर की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी शिव शंकर शर्मा उर्फ कालीचरण को नाहरपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है और गुरुग्राम में मजदूरी करता है।
प्रेम-संदेह बना हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रीता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसे शक था कि रीता का किसी और के साथ रिश्ता है। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर रीता की हत्या कर दी और शव को कंबल में लपेटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया। हत्या के बाद से आरोपी फरार था।
पहले हो चुकी थी शादी
रीता के पिता के अनुसार, रीता की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन वैवाहिक जीवन में तनाव के चलते वह अपने पति से अलग हो गई थी। करीब पांच साल पहले वह नाहरपुर में रहने लगी थी, जहां शिव शंकर से उसकी जान-पहचान हुई और दोनों साथ रहने लगे। अंतिम बार 23 मार्च को पिता की रीता से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद रीता से संपर्क नहीं हो पाया, जिस पर वे गुरुग्राम आए और बेटी की मौत का पता चला।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या में प्रयुक्त सामान और अन्य सबूतों को इकट्ठा कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस मामले ने एक बार फिर से लिव-इन रिलेशनशिप की जटिलताओं और समाज में बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →