पंचकूला को मिलेगी बड़ी सौगात: 19 अप्रैल को होगा घग्घर पुल का उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे लोकार्पण
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 अप्रैल 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 19 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे पंचकूला में घग्घर नदी पर बने नए पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल सेक्टर 20-21 को सेक्टर 25-26 से जोड़ेगा और क्षेत्रीय आवागमन को बेहद सुगम बनाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एचएसवीपी अधिकारियों के साथ घग्घर पुल का निरीक्षण किया।
लगभग 50 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल
गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुल का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1190 मीटर है। यह पुल न केवल पंचकूला के सेक्टर 20, 21, 25 और 26 को जोड़ने का काम करेगा, बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध कराएगा।
11 फरवरी 2020 को हुई थी पुल निर्माण की शुरुआत
ज्ञात रहे कि इस पुल की आधारशिला 11 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा रखी गई थी। लंबे समय से प्रतीक्षित इस पुल के उद्घाटन से पंचकूला वासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर भी दिए निर्देश
पुल निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने एचएसवीपी अधिकारियों को घग्घर रिवर फ्रंट परियोजना पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए, ताकि शहर को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल स्वरूप मिल सके।
उपस्थित रहे गणमान्य लोग और अधिकारी
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, पार्षद हरेंद्र मलिक, तेजराम गुप्ता, अरविंद सहगल, रामकुमार गुप्ता, राकेश गोयल समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर, पंचकूला एडमिनिस्ट्रेटर आमना तसलीम, इस्टेट ऑफिसर मानव मलिक, एस.ई. राजीव शर्मा, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, ए.सी.पी सुरेंद्र डूड्डी और एसडीएम चंद्रकांत कटारिया भी मौके पर मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →