सीटीयू में किलोमीटर-रन के आधार पर किराए पर ली गई इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवरो ने की हड़ताल
ड्राइवर को नहीं दे रही कंपनी डीसी रेट वेतन
सीटीयू की बस सेवाओं में ड्राइवरों की हड़ताल से अस्थायी बाधा,
सीटीयू प्रशासन ने हड़ताल के कारण संभाली कमान
यात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चलाई एक्स्ट्रा बसे
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 अप्रैल:
सीटीयू/सीसीबीएसएस द्वारा किलोमीटर-रन के आधार पर किराए पर ली गई अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। ड्राइवरो की मांग है कि उन्हें चंडीगढ़ का डीसी रेट दिया जाए मगर कंपनी उनको डीसी रेट से कम वेतन दे रही है। जिसके कारण ड्राइवर हड़ताल पर उतरे हैं। यह हड़ताल ड्राइवरों और उनकी मूल कंपनी अशोक लीलैंड के बीच आंतरिक विवाद के चलते हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन किलोमीटर्स बसों पर ड्राइवर कंपनी के हैं। वहीं कंडक्टर सीटू का कर्मचारी है।
हालांकि, सीटीयू प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित रूट्स पर वैकल्पिक बसें तैनात कर दी हैं, जिससे यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो।
गौरतलब है कि सीसीबीएसएस ने सकल लागत अनुबंध (जीसीसी) मॉडल के तहत अशोक लीलैंड से 40 इलेक्ट्रिक बसें किराए पर ली हुई हैं। इस व्यवस्था में अशोक लीलैंड ड्राइवरों की नियुक्ति और बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जबकि बसों में कंडक्टर सीटीयू द्वारा तैनात किए जाते हैं। हड़ताल से प्रभावित बस रूट्स में निम्नलिखित प्रमुख मार्ग शामिल हैं:
रूट नं. 23A: आईएसबीटी-43 से खुदा अली शेर
रूट नं. 206: आईएसबीटी -43 से आईटी पार्क
रूट नं. 202: आईएसबीटी -43 से पंजाब सिविल सचिवालय
रूट नं. 239: आईएसबीटी -43 से सुखना झील
रूट नं. 06: न्यू मलोया कॉलोनी से रायपुर कलां
रूट नं. 07: न्यू मलोया कॉलोनी से रामदरबार
प्रद्युम्न सिंह सीटू डायरेक्टर ने बताया की प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों पर कुल 24 वैकल्पिक बसें तुरंत तैनात कर दीं। सीटीयू ने कहा है कि वह चंडीगढ़ वासियों को सुरक्षित, समयबद्ध और निर्बाध सार्वजनिक परिवहन सेवा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसके अतिरिक्त, सेवा में आए इस अचानक व्यवधान को लेकर अशोक लीलैंड पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →